भागलपुर: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के कई प्रयास किए गए लेकिन अब भी गाहे बगाहे कुछ खामियां उजागर हो ही जाती हैं। इस बार तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी की बीए पार्ट वन की परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। यूनिवर्सिटी से जुड़े ललित नारायण झा महिला कॉलेज भ्रमरपुर में बीए पार्ट वन की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। परीक्षा के दौरान नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ने खुले मैदान और छत पर दरी पर बैठ कर परीक्षा दी है। .कुल 16 सौ स्टूडेंट्स ने खुले आसमान के नीचे परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में चार सौ छात्रों ने परीक्षा दी। इस दौरान छात्रों ने जमकर नकल किया। कोई लड़का किताब से तो कोई मोबाइल से नकल करते नजर आया। वहीं कुछ छात्र तो बिना किसी डर के खुलेआम नोट्स से ही नकल कर रहे थे।