पूर्वी दिल्ली। गांधी नगर मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई। आग के कारण कपड़े की चार दुकानें जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। शार्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।
दमकल विभाग ने बताया की रविवार रात नौ बजे सूचना मिली थी कि गांधी नगर स्थित अशोका गली में दो मंजिला भवन में आग लगी है। उसमें कपड़े की कई दुकानें बनी हुई हैं। आग मकान के भूतल पर बनी दुकान में लगी थी, आग बढ़ते बढ़ते ऊपरी मंजिल पर पहुंच गई।
देखते ही देखते उस दुकान के आसपास दुकानों में भीषण आग लग गई। गनीमत रही आग उस वक्त लगी जब मार्केट की दुकानें सब बंद हो गई थी।