राजस्थान के कोटा में एक किशोरी ने मोबाइल फोन पर ‘गेम’ खेलने को लेकर पिता के डांटने से क्षुब्ध होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय लड़की कक्षा 10वीं की छात्रा थी।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि उसके पिता ने जब उसे फोन पर ‘गेम’ खेलने के लिए डांटा और उसे अपनी पढ़ाई के लिए अधिक समय देने को कहा था, तो लड़की ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली।
पुलिस ने बताया कि रात लगभग आठ बजे जब उसके परिवार के सदस्यों ने उसे रात के खाने के लिए बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और लड़की को मृत पाया। सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया।