दिल्ली-गाजियाबाद में एक बार फिर वायु गुणवत्ता खराब हो गई है। राजधानी में GRAP-III के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इसके तहत अब सभी गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं होगी। गाजियाबाद के शहरों में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों को लेकर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा।
रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 458 दर्ज किया गया है जबकि शनिवार को यह 399 दर्ज किया गया था जोकि गंभीर स्थिति से महर दो प्वाइंट कम था। हालांकि अब प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। शनिवार को इस साल का अब तक का सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया। इससे पहले चार जनवरी को एक्यूआई 377 था। दिल्ली-गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण खराब स्तर पर है। की जगहों पर प्रदूषण स्तर बढ़ा है। दिल्ली के 25 इलाकों में कल शाम को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा, जबकि 10 इलाकों में हवा बेहद खराब रही
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार होने के संकेत नहीं मिल रहे। इनमें नेहरू नगर में 463, द्वारका सेक्टर-8 में 454, पंजाबी बाग में 446, आनंद विहार में 445, आरके पुरम में 439 व ओखला फेज 2 में 438 एक्यूआई दर्ज किया गया।