लोकसभा चुनाव के लिए आज सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाली बैठक टल गई। बैठक टलने के बाद प्रदेश में कयासों का दौर तेज हो गया है। कहा जा रहा है कि 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन है और इस दिन कांग्रेस के तमाम नेता मायावती से मिल सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बसपा से बैठक के बाद कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ बैठक करेगी, पार्टियों के बीच अगली मीटिंग 15 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है। बैठक टलने पर सपा ती तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पार्टी के नेता बैठक के लिए पहुंच गए थे लेकिन कांग्रेस की तरफ से यूपी सीट शेयरिंग की जिम्मेदारी वाले कांग्रेस नेताओं की तबीयत खराब होने और अन्य कारणों की वजह से न पहुंच पाने का हवाला दिया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक घर बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि सही माहौल में बैठक हो रही है। दीगर है कि पिछली बैठक में राष्ट्रीय लोकदल शामिल नहीं हुआ था। जानकारी दी गई थी कि 12 जनवरी को होने वाली बैठक में सपा और रालोद दोनों शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ होने वाली दूसरे दौर की बैठक की जगह शाम 6.30 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ मंथन करेगी। यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस–सपा की बैठक अब 15 जनवरी के बाद होगी। सूत्रों के मुताबिक यूपी कांग्रेस की “तैयारी” न होने की वजह से बैठ टालनी पड़ी। प्रदेश कांग्रेस के नेता सीटों को लेकर होमवर्क पूरा नहीं कर पाए थे।