इटावा: मामा की मौत के बाद नौबार कार्यक्रम में शामिल होने मायके आई 35 वर्षीय महिला की उसके सगे भाई ने ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। बताया गया कि महिला नशे की आदी थी। जिस कारण से उसके भाई व परिवार के लोग उससे नाराज रहते थे। बुधवार की रात को इसी बात को लेकर भाई-बहन में विवाद हुआ था। घटना के बाद से आरोपी भाई अपनी पत्नी के साथ घर से फरार हो गया।
मायके वालों को गुड्डी का घर आना पसंद नहीं था
गुड्डी अपने मामा की मौत के बाद नौबार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके दो दिन पहले ही आई हुई थी। बुधवार शाम जब संतोष, गुड्डी व नाते-रिश्तेदार घर के बाहर खड़ंजा पर अलाव जलाकर ताप रहे थे तभी संतोष का गुड्डी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने ईंट से गुड्डी के सिर व शरीर पर प्रहार कर दिया, जिससे गुड्डी बेहोश होकर अलाव के समीप ही गिर पड़ी। अलाव से उसके कुछ कपड़े भी जल गए। इधर घटना को देख संतोष व उसके अन्य परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गुड्डी की मौत हो चुकी थी। गुड्डी की मौत होते ही उसका भाई संतोष पत्नी सहित मौके से गायब हो गया। सारी रात गुड्डी का शव घर के बाहर खडंजे के समीप पड़ा रहा। बाद में जानकारी होने के बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। गुरुवार सुबह एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला आदि मौके पर पहुंचे।
नशे की आदी थी मृतका, परिवार वाले करते थे विरोधः पुलिस
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि मृतका नशे की आदी थी। परिवार के लोग इसका विरोध करते थे। शाम को घर के बाहर आग तापने के दौरान इसी बात को लेकर गुड्डी का उसके भाई संतोष से विवाद हुआ था। उसने ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।