हापुड़ : यूपी के हापुड़ जिले में शर्त के चक्कर में एक युवक अपनी जान गवा दी। दरअसल, साबुत अंडा निगलने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है ऐसा उसने एक शर्त में किया। गले में अंडा फंसने से सांस रुक गई और किशोर की जान चली गई। वहीं, बच्चे के पिता ने दोस्तों पर अंडे में कुछ मिलाकर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिला के धौलाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। यहां पर रहने वाले कुलदीप का बेटा विशानत (17) गुरुवार रात बाजार गया था। वहां वह एक अंडे के ठेले पर पहुंचा जहां उसके दो दोस्त भी थे। बातों ही बातों में तीनों दोस्तों में साबुत अंडा निगलने की शर्त लग गई। शर्त पूरी करने विशानत ने उबला हुआ गर्म साबुत अंडा मुंह में रखकर निगलने की कोशिश की, लेकिन वह गले में अटक गया। उसे सीरियस होता देख वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
जिसके बाद उसको तत्तकाल प्रभाव से रामा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहा पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुासर, अंडा अटकने से उसकी सांस रुक गई थी। इसी वजह से किशोर की मौत हो गई। उधर, विशानत के पिता कुलदीप ने उसके दोस्तों पर अंडे के साथ कुछ मिलाकर खिलाने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है कि साबुत अंडा निगलने के दौरान वह आहार नली में फंस गया हो। इससे सांस की नली बंद हो गई और युवक सांस नहीं ले सका। सांस रुकने की वजह से फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलनी बंद हो जाती है। शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। ऐसी हालत में हार्ट अटैक की आशंका की बढ़ जाती है।