करनाल ): इंद्री हलके के गांव बूढ़नपुर के पास लग रही एथनॉल फैक्ट्री में बिजली सप्लाई को लेकर पोल लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर किसान और प्रशासन आमने सामने हो गए हैं। किसान इस बिजली सप्लाई के लिए लगाए जा रहे पोल का विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते किसानों और पुलिस प्रशासन में झड़प हो गई। मामले में पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया और बिजली पोल लगवाने का शुरु करा दिया। इससे नाराज किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में बिजली की सप्लाई को लेकर के पहले भी विवाद हुआ था। कई पंचायत भी इसके खिलाफ हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई समाधान नहीं हुआ है। शुक्रवार को पोल लगवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। किसानों का कहना कि उक्त स्थान लाइन न ले जाया जाए। लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।
किसानों का कहना है कि प्रशासन उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। फैक्ट्री के मालिक किसानों के साथ इस तरह से जबरदस्ती करेंगे तो कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि इस लाइन को वह यहां से नहीं गुजरने देंगे। पहले भी दो-तीन बार इस बारे में पंचायत हो चुकी है, लेकिन फैक्ट्री के मालिक यहीं से इस बिजली लाइन को खींचने का का प्रयास कर रहे हैं। जिसका वह विरोध कर रहे हैं। वहीं पर बिजली विभाग के एसडीओ का कहना है कि जो एस्टीमेट बनाया गया है, उसके अनुसार लाइन यहीं से खींची जानी है। हम उसी के हिसाब से कार्रवाई कर रहे हैं।