पटनाः बिहार में कैबिनेट की बैठक में कुल 19 एजेंडे पर मुहर लगी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टर स्ट्रोक चला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बड़ा इजाफा किया है। बिहार में मुखिया, उपमुखिया, पंच, सरपंच का मानदेय दो गुना तक बढ़ा दिया गया है। अब मुखिया को 5 हजार रुपए, उप मुखिया को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। नीतीश सरकार के इस फैसले से दो लाख 35 हजार 148 पंचायत प्रतिनिधियों को सीधा लाभ मिलेगा।