उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में इन दिनों जुबानी जंग चल रही है। जिसके बाद से सियासत गरमा गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा से अपनी जान को खतरा बताया है। जिसके बाद अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मायावती के समर्थन में उतरे है। उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘मायावती यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री रही है और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, बहनजी समेत प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा के प्रति सरकार कृत संकल्प है और उनकी सुरक्षा के खतरे को लेकर फ्लाईओवर की जो उनकी शिकायत है वो समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाया गया था।’
सपा गुंडों, माफियाओं की पार्टी हैः डिप्टी CM
मायावती ने सपा से अपनी जान को खतरा बताया और सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘मैंने उनका ये ट्वीट भी देखा है। साल 2019 में जब इन्होंने सपा से गठबंधन किया था, कांग्रेस और रालोद से समझौता किया था, तब भी हमने कहा था कि सपा गुंडों, माफियाओं की पार्टी है। इस पार्टी से बचकर रहें, इससे राज्य का भी भला है राष्ट्र का भी भला है। उन्होंने कहा कि ‘ वैसे भी लोकसभा चुनाव 2024 में सपा जीतने वाली नहीं है, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है, चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की ही जीत होगी।
मायावती की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क’
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “बसपा प्रमुख मायावती का अपनी सुरक्षा को लेकर सपा पर शंका करना साबित करता है कि अभी भी सपा का चरित्र नहीं बदला है। गेस्ट हाउस कांड में सपा के गुंडों ने बहन मायावती की हत्या करने की नापाक कोशिश की थी, बहन मायावती और जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार हमेशा सतर्क रही है!”