बागपत: ‘हिट एंड रन’ कानून के खिलाफ दूसरे दिन भी बस और ट्रक चालकों की हड़ताल जारी है, जिसके चलते हर वर्ग परेशान है। जहां राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही उद्योग पर भी गहरा असर नजर आ रहा है। फिलहाल बस और ट्रक चालक हिट एंड रन कानून को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं।
हिट एंड रन कानून के खिलाफ बागपत में बस और ट्रक चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं, जिसके चलते बागपत की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है। राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस अड्डा और मुख्य चौराहों पर राहगीरों की भारी भीड़ लगी है, लेकिन वाहनों के न होने से लोग मुसीबत का सामना करने को मजबूर हैं। बस और ट्रक चालकों की हड़ताल से हर वर्ग पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। उद्योग व्यापार भी गहरा असर देखने को मिल रहा है। वहीं फल विक्रेता किराना स्टोर संचालक व हर वर्ग का व्यक्ति काफी परेशान है। फल विक्रेता शाहिद मलिक ने बताया कि हड़ताल पर वाहनों के जाने से उनके फलों की बिक्री नही हो रही हैं और बाजार में वाहनों के न आने से ताजा फल भी नहीं आ रहा, जिससे उन्हें अपने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है।
राहगीर रफी ने बताया कि उन्हें बागपत से शामली जाना था बस और ट्रक ना होने के चलते वह शामली नहीं जा सके उनके परिवार शामली में काफी बीमार है उन्होंने सरकार से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है। किराना स्टोर संचालक सूरज ने बताया कि ग्राहक वाहनों के रुक जाने से मार्केट में नहीं आ रहे हैं जिससे वह काफी परेशान हो गए हैं और रोजाना के खर्च भी नहीं निकल पा रहे हैं उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।