राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन सोमवार को मां और बेटे ने जान गंवा दी। बुराड़ी इलाके में उन्हें एक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसके अलावा वैन में सवार दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बुराड़ी के तोमर कॉलोनी निवासी आशा महाजन और उनके 26 वर्षीय बेटे कनिक महाजन की सोमवार को दुर्घटना में मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर 39 वर्षीय राजू को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे से पहले वैन चालक को दौरा पड़ गया था, जिससे वह बेहोश हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजू जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन और हरियाणा के बहलगर के बीच एक वैन चलाता है। एक जनवरी को वह ट्रैफिक के कारण अलीपुर में खाटू श्याम मंदिर के पास सामान्य मार्ग से भटक गया था।
अधिकारी ने आगे कहा उसका वाहन बुराड़ी रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास आशा महाजन और उनके बेटे को ले जा रहे एक दोपहिया वाहन से टकरा गया था। इससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बतायाकि हादसे के बाद वैन दो और अन्य वाहनों से टकरा गई। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। उसने दावा किया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। मामले की जांच चल रही है। मेडिकल जांच से पुष्टि हुई कि आरोपी ड्राइवर नशे में नहीं था। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो गई है।