दिल्ली एनसीआर में रहने वालों व एनसीआर के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। बीते कुछ सप्ताह पहले दिल्ली एनसीआर में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बढ़ते प्रदूषण के चलते डीजल व पेट्रोल से चलने वाले बीएस 4 व बीएस 3 वाहनों को बैन कर दिया था। अब प्रदूषण दिल्ली व एनसीआर में काफी कम हो गया है। जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में Bs4 डीजल और bs3 पेट्रोल वाहनों से बैन हटा लिया गया है।
तकीनीकी निदेशक व ग्रैप सब कमेटी के कन्वीनर आरके अग्रवाल के आदेश पर ग्रैप 3 की बंदिशे हटा ली गई है। अब सभी प्रकार के बीएस 3, बीएस 4 के डीजल व पेट्रोल चलित वाहन दिल्ली एनसीआर में चल सकते हैं।