उत्तर प्रदेश के संभल जिले से आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन सगे भाई फांसी के फंदे पर झूल गए। जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव औरंगाबाद है। जहां के निवासी किसान विजय सिंह के तीनों बेटों ने फांसी लगा ली। जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे बेटे को समय रहते ही परिजनों ने देख लिया। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में संभल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विजय सिंह ने अपने सबसे छोटे बेटे पान सिंह (18 वर्ष) को
बीते गुरुवार को किसी बात को लेकर डांट दिया था।
इसी बात से नाराज होकर पान सिंह ने घर से कुछ दूरी पर पाखड़ के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी। पान सिंह की मौत के बाद उसके बड़े भाई बृजेश (21) ने भी शाम के वक्त फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की लेकिन उसे परिजनों ने देख लिया। आनन-फानन में उसके परिजनों ने उसे उतार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
बताया जा रहा है कि जब इस घटना की जानकारी पंजाब में रह रहे विजय सिंह के तीसरे बेटे मुनीश (25) को हुई तो उसने भी आत्महत्या कर जान दे दी। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएसपी श्रीश चंद, सीओ, एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए हैं।