कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनके बेटे को कुचल दिया। इस हादसे में महिला व उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
दवा लेने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के शहीद बाबा मजार के समीप एनएच-2 की है। मृतकों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव निवासी बैरिस्टर कुरैशी की पत्नी हसनारा बेगम व उसके 8 वर्षीय पुत्र आलीशान कुरैशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बैरिस्टर कुरैशी अपनी पत्नी व बच्चे को बाइक पर बिठाकर दवा लेने के लिए मोहनिया स्थित किसी अस्पताल में जा रहा था। इसी दौरान शहीद बाबा मजार के समीप एनएच-2 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनके बेटे को कुचल दिया। इस हादसे में हसनारा बेगम और उसके 8 वर्षीय पुत्र आलीशान कुरैशी की मौत हो गई, जबकि पति बैरिस्टर कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
वही, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने इसे एनएचएआई विभाग की लापरवाही बताया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।