पंचकूला में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां पर सेक्टर-10 की एक कोठी की दूसरी मंजिल पर बने सर्वेन्ट रूम में आग लग गई। जिसमें 2 साल की बच्ची अमायरा की मौत हो गई और बच्ची की मां लक्ष्मी भी बेहोश हो गई। हादसे के बाद घर में मातम छा गया।
कोठी की मालकिन पूजा अग्रवाल ने बताया कि ये परिवार काफी समय से सर्वेंट रुम में रह रहा है। जांच अधिकारी सेक्टर 10 के चौन्की इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक कोठी में आग लग गई है।
डॉक्टरों ने बच्ची को किया मृत घोषित
हेड कांस्टेबल जसविंदर सिंह शीशा तोड़कर कोठी के अंदर पहुंचे, जहां काफी धुंआ था। जसविंदर सिंह बिस्तर पर बेसुध पड़ी 2 साल की बच्ची को उठाकर नीचे लाए और पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पंचकूला डीसीपी सुमेर प्रताप और एसीपी सुरिन्दर कुमार, सेक्टर-5 के एसएचओ रूपेश चौधरी और सेक्टर-10 के चौन्की इंचार्ज विजय कुमार, जांच अधिकारी जसविंदर सिंह पहुंचे। पुलिस के अनुसार बच्ची के परिवार वाले ने बताया कि बच्ची माचिस जलाना सिख रही थी।