सैंज : कुल्लू जिला में पुलिस थाना सैंज के तहत फोरैस्ट चैक पोस्ट लारजी के समीप नए पुल के पास एक जेसीबी ऑप्रेटर नदी में बह गया है। सूचना मिलने पर थाना सैंज की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना शुक्रवार देर रात की है जब एक जेसीबी यहां नदी पार कर रही थी। इस दौरान अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने पर मशीन डूबने लगी तो ऑप्रेटर भी पानी के साथ बह गया। उसके बाद वह साथ लगते लारजी बांध में डूब गया।
शनिवार को जेसीबी ऑप्रेटर के भाई दिवान चंद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका छोटा भाई महेश्वर सिंह पुत्र चूड़ामणि निवासी गांव व डाकघर पंजाई तहसील बालीचौकी 8 महीने से चेतन शर्मा निवासी गांव व डाकघर मंगलौर की जेसीबी चला रहा था। शुक्रवार देर सायं जेसीबी मालिक ने अपनी मौजूदगी में लारजी में जेसीबी मशीन को नदी पार करवाने का प्रयत्न किया और डैम से नदी में पानी छोड़ने के कारण तेज बहाव में जेसीबी फंस गई तथा उसका भाई दुर्घटना का शिकार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश जारी कर दी है। शनिवार को 2 बार लारजी बांध को खाली करवाया गया लेकिन युवक की बरामदगी नहीं हो पाई। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सैंज में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है व युवक की तलाश जारी है। रविवार को गोताखोरों की मदद से लारजी बांध में तलाश की जाएगी।