राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक बहुत सकारात्मक हुई है। मीडिया में जो लोग खबरें चला रहे हैं, वो नरेंद्र मोदी से बिके हुए हैं। वे उल्टा बात दिखाते हैं।
“जल्द होगा सीटों का बंटवारा”
लालू यादव ने कहा कि चाहे जो भी हम लोग तय करें वे उसका उल्टा प्रोजेक्ट करते हैं। कहा गया कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद नाराज हैं और बैठक से उठकर चले गए। लेकिन बैठक खत्म होने के बाद सभी लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम ही लोग जाते हैं और जो बात हुई उसको बताते हैं। वही लालू ने कहा कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई हैं, जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा कर देना है और गठबंधन को तेजी से बढ़ाना है। नीतीश कुमार और हम लोग कोई नाराज नहीं है। सभी लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
वहीं सुशील मोदी ने दावा किया है कि ललन सिंह की दोस्ती लालू से बढ़ गई है, इसलिए सीएम नीतीश ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष के पद से हटा सकते हैं। इस सवाल पर लालू ने कहा कि ये सब फालतू बात है।