भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल स्थित शयनागार पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रोगियों और उनके परिजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज रात्रि राजधानी में भ्रमण कर कैंसर हॉस्पिटल के विश्रामालय में विश्राम कर रहे नागरिकों से भी मुलाकात की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अनेक रोगियों और उनके परिजन से भी चर्चा की है। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों से जूझ रहे रोगियों से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सीएम मोहन यादव आधी रात को अचानक पहुंच गए रैन बसेरा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक बुधवार की रात को भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के पास बने रेन बसेरा पहुंच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री का अलग ही अंदाज देखने को मिला मुख्यमंत्री यहां मरीज के परिजनों के पास पहुंच गए और उनसे हाल-चाल पूछने लगे। अपने बीच में मुख्यमंत्री को देखकर लोग भी काफी खुश नजर आ रहे थे। मुख्यमंत्री ने रेन बसेरा की व्यवस्थाओं की लोगों से जानकारी ली और रेन बसेरा में रुके लोगों से बातचीत की आपको बता दें की इसी तरह 2 दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव हमीदिया अस्पताल परिसर में रेन बसेरा भी पहुंचे थे और मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना था।