बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा रानी बाजार के निकट एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी, जिससे मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि रामनगर थानाक्षेत्र के चंदनापुर गांव के निवासी पप्पू अपने परिवार के साथ रानी बाजार से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रानी बाजार के निकट गन्ने से लदे एक ट्रक से बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर झिर्रा तालाब में जा गिरी। गाड़ी में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी रत्नेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और कार को तालाब से बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि नीलम (40) और उनके बेटे अमन (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। परिवारजनों ने बताया कि रामनगर कस्बा रानी बाजार के निकट बीती रात ट्रक सामने देख कार अनियंत्रित होकर पांच बार पलटते हुए 200-मीटर दूर रेलिंग तोड़ते हुए पांच फीट नीचे तालाब में गिरी। तेरह साल की बच्ची आकांक्षा (ट्विंकल) घंटे भर बाद तैरकर तालाब से बाहर निकली तब उसने लोगों को बुलाया।
हादसे में घायल आकांक्षा ने बताया ,‘‘हम लोग चंदनापुर से रानीगंज गये और वहां गृह प्रवेश में शामिल होकर रात में हम लोग वापस आ रहे थे। कार हमारे अंकल दीपक चला रहे थे। तभी रानी बाजार के पास तेज आ रहे गन्ने से लदे एक ट्रक से हमारी कार टकरा गई और बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पांच बार पलटते हुए तालाब में जा गिरी। एक घंटे तक हम लोग तालाब में फंसे रहे।” घायल ट्विंकल ने बताया कि एक घंटे बाद वह किसी तरह तालाब से तैरकर बाहर निकली और लोगों को चिल्ला-चिल्ला कर बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने सभी को तालाब से बाहर निकलवाया। ट्विंकल के मुताबिक तब तक उसकी मां नीलम और भाई अमन की मौत हो चुकी थी। बाराबंकी जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।