गाजीपुर: जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के संदेह में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती निवासी सुनील राम (24) को पिछले बुधवार की रात में दिलदारनगर पुलिस ने कथित रूप से गोवंश तस्करी करते पकड़ा और इस दौरान वह मौका देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने गोली चला दी और गोली उसके पैर में लगी।
पुलिस ने बताया कि उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे अदालत में पेश किया, जिसने उसे जेल भेज दिया। दिलदारनगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन कुमार उपाध्याय ने बताया, “जेल में सुनील राम की तबीयत खराब हो गई और उसे उसी दिन वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय ले जाया गया। शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव रविवार को उसके परिजनों को दे दिया गया। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने कहा, “हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों का इंतजार कर रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।” पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि मृतक के खिलाफ चंदौली और गाजीपुर जिलों में कुल आठ मामले दर्ज हैं।