छतरपुर : छतरपुर जिले के हरपालपुर से रविवार रात तकरीबन एक बजे के लगभग हरपालपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर गए। टैक्सी चालक का शव सोमवार सुबह यूपी के महोबकंठ थाना क्षेत्र के कनकुआ के पास बड़ी नहर में उसका का शव यूपी पुलिस ने बरामद किया है। शव की शिनाख्त अखिलेश कौशिक पिता शिवकुमार कौशिक उम्र 42 वर्ष निवासी स्टेशन मुहल्ला हरपालपुर के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर कब्जे में लेकर मौके पर पंचनामा बना कर शव पोस्टमार्टम के लिए महोबा जिला अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के छोटे भाई ने हत्या की आशंका जताई हैं। वही टैक्सी चालक की मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी अनुसार, रविवार रात एक बजे के लगभग महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से सवारी लेकर हरपालपुर रेलवे स्टेशन से सरसेड़ जाने की बात अन्य टैक्सी चालकों से कह निकला था। इस बीच अखिलेश का शव महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के कनकुआ के पास स्थित नहर से मिला। थाना पुलिस ने बताया कि शव पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं। मृतक की बॉडी पर हल्के फुल्के चोट के निशान हैं। जहां उस की टैक्सी नहर में गिरी वहां सड़क पर मोड़ हैं। इसलिए पुलिस प्रथम दृष्टया हादसा समझ कर जांच कर रही है।
मृतक के भाई सोनू ने बताया कि उसके भाई मोबाइल तो मौके पर मिला पर उस से सिम नहीं जब रात में डेढ़ बजे तक उनके मोबाइल पर घंटी जा रही थी। मोबाइल से सिम गायब होना उनके साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट के बाद मृतक की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। मामले में महोबकंठ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक अखिलेश परिवार के साथ हरपालपुर में रहता था। जो टैक्सी चलाने का काम करता था। इसके परिवार में मां, पत्नी, एक बेटा व एक भाई हैं।
इनका कहना है…
घटना के संबंध में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही हैं।