पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के नाम रहा। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 271 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नाथन लायन, स्टार्क और कमिंस ने मिलकर मेहमान टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट 148 रन जोड़कर गंवाए।
कंगारू गेंदबाजों ने बरपाया कहर
पाकिस्तान के लिए तीसरी दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और खुर्रम शहजाद को पैट कमिंस ने 7 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बाबर आजम ने इमाम उल हक के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, बाबर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 21 रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने।
सऊद शकील को 28 रन के स्कोर पर हेजलवुड ने चलता किया, तो सरफराज को स्टार्क ने सिर्फ 3 रन बनाने के बाद पवेलियन की राह दिखाई। इमाम उल हक ने 62 रन की दमदार पारी खेली और वह नाथन लायन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हुए। पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन बनाकर सिमटी। लायन ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए, तो स्टार्क और कमिंस की झोली में दो-दो विकेट आए।