कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भले ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जीत से भाजपा उत्साहित हो, लेकिन लोकसभा चुनाव में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) ही भाजपा को आइना दिखाएंगे। प्रदेश में समाजवादी पार्टी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दोषियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे।
भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा
गुरुवार को जाफराबाद स्थित कन्नौज डिग्री कॉलेज में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भाजपा की जीत का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक के गठबंधन के सामने भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे
संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में दो बार होने वाली इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है। सरकार इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे, जिससे फिर कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस दौरान प्रबंधक आलोक प्रताप सिंह, पूर्व आईपीएस सभाजीत सिंह, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह यादव, रणवीर सिंह यादव, महाराज सिंह यादव, प्रताप सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, बब्लू गुप्ता व प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।