अंबाला : बीती रात एक भाई ने अपनी सगी बहन को बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया था। आज अचानक आरोपी ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच खुद को सरेंडर कर दिया। जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया और आगामी कार्रवाई के लिए उसे थाने ले आई। फिलहाल पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की बहन भावना पिछले 6 माहीन से अंबाला कैंट कच्चा बाजार में अपने मायके रह रही थी। सोमवार शाम को अचानक किसी बात को लेकर भाई बहन में झगड़ा हो गया। जिसके बाद भाई ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। कर्ण ने अपनी बहन के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 30 से अधिक वार किए। मृतका की पहचान भावना 27 के रूप में हुई है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद भाई मौके से फरार हो गया है। परिजन खून से लथपथ युवती को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
वहीं आरोपी युवक ने वारदात के बाद एक लंबी चौड़ी फेसबुक पोस्ट कर हत्या की वारदात की जानकारी दी है। इसके साथ ही उसने लॉरेंस गैंग से मदद मांगी है। युवक ने फेसबुक पर लिखा कि हमारी बहन का पति अंकुर जैन है। उसके चाचा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ डायरेक्ट बातचीत है। फोटो भी है इन्होंने हमें दिखाई थी। उनका जो फूफा है वह भाजपा का सांसद है। उनका जो भाई है वह एक न्यूज चैनल का मैनेजर है। ससुराल पक्ष से मोनू ने कहा था कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, फैसला करने में ही भलाई है। हत्यारोपी ने लिखा कि गृहमंत्री अनिल विज से हाथ जोड़कर विनती है मेरे और मेरे परिवार की इस काम के बाद मेरे परिवार व मुझे सुरक्षा प्रदान करें। हमें कभी भी किसी भी समय मरवा सकते हैं। गृहमंत्री अनिल विज जिन्होंने आज तक गरीबों की लड़ाई लड़ी है आज इस गरीब घर की इज्जत के लिए जो हो सके वह कर देना।