राजधानी दिल्ली में सिंगापुर दूतावास की फर्जी नंबर प्लेट लगी कार पर पुलिस ने अब एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है। इससे पहले सिंगापुर दूतावास ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय और पुलिस को सूचना दी थी। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर प्लेट की घूमती संदिग्ध कार की जानकारी भारत में स्थित सिंगापुर दूतावास की तरफ से दी गई थी। सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वॉन्ग ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था। उन्होंने एक तस्वीर को शेयर किया।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सिमोन ने लिखा- अलर्ट अलर्ट! नीचे दिखाई गई कार जिसपर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है। यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है। हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
IGI एयरपोर्ट के आसपास दिखी थी संदिग्ध कार
बता दें, यह घटना आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन के आसपास की है। एफआईआर के मुताबिक कार को 23 नवंबर को शाम 5:45 बजे से रात 8:32 बजे तक एयरपोर्ट के आसपास देखा गया था। पुलिस ने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।