कोतवाली क्षेत्र के निठोरी रोड पर मुगल गार्डन कॉलोनी में छह वर्षीय मासूम को नगर पालिका परिषद की गाड़ी ने कुचल दिया। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वाहिद परिवार के साथ निठौरा रोड लोनी की मुगल गार्डन कॉलोनी में रहते हैं। उनका छह वर्षीय बेटा वासिल घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान लोनी नगर पालिका की कूड़ा डालने की गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लोगाें ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग लौटे
कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में शव को सड़क पर रखकर बैठ गए। पुलिस ने चालक को तुरंत ही हिरासत में ले लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन वह सड़क से उठने के लिए तैयार नहीं थे। भीड़ में कुछ लोग मुआवजे की मांग कर कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाया कि वह प्रशासन से इस बारे में बात करेंगे। दो घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर लोग सड़क से उठ गए। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले भी हो चुकी हैं दो मौतें
लोगों ने लोनी नगर पालिका की गाड़ियों की चपेट में आने से पूर्व में भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है। आबादी क्षेत्र में चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। समझाने का चालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आबादी क्षेत्र में बच्चे सड़क पर खेलते रहते हैं।