पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को संजय बांगड़ को फ्रेंचाइजी का नया क्रिकेट डेवलपमेंट हेड नियुक्त किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले भी वह पंजाब किंग्स के लिए काम कर चुके हैं। साल 2014 में वह टीम के सहायक कोच के रूप नियुक्त किया गया था।
बांगड़ का आईपीएल कोचिंग करियर तब शुरू हुआ था, जब उन्हें जनवरी 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया। उस सीजन के दौरान उन्हें मुख्य कोच भी बनाया गया था। उस सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची थी। उस वक्त उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था।
पंजाब किंग्स से रहा है पुराना नाता
संजय बांगड़ तीन साल तक किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रहे, जब तक कि उन्हें बीसीसीआई के हितों के टकराव के नियमों के कारण पद नहीं छोड़ना पड़ा। अगस्त 2014 में इंग्लैंड से निराशाजनक टेस्ट सीरीज हार के बाद, बांगड़ को भारतीय राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नामित किया गया था।