उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में एक परिवार की शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई। जब दूल्हे के पिता की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय घटित हुआ। जब दूल्हे के पिता शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से निकले ही थे कि गांव के बाहर चंद कदमों की दूरी पर ही विद्युत तार टूटे पड़े होने की वजह से वे उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
दरअसल, ये घटना जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के कृपारामपुर गांव की है। जहां के रहने वाले के 55 वर्षीय दुर्गेंद्र सिंह के बड़े पुत्र की बारात 9 दिसंबर को घाटमपुर थाना क्षेत्र जानी है। जिसको लेकर के घर में विवाह समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही थी।
इसी के चलते आज दुर्गेंद्र सिंह बेटे का तिलक समारोह का कार्यक्रम था जिसको लेकर के घर में तैयारियां चल रही थी। वहीं बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से दुर्गेंद्र सिंह घर से निकले थे कि अभी वह गांव के बाहर कुछ दूरी पर पहुंचे थे कि विद्युत तार टूट कर नीचे पड़े होने की चलते उसकी चपेट में आ गए। जिससे दुर्गेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद शादी की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गई और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।