बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र एक किसान ने कर्जा न उतार पाने के कारण आत्महत्या कर ली। घटना गांव धरमपुर की है जहां किसान ने एक साहूकार से कर्ज लिया था। साहूकार आये दिन उसे प्रताड़ित कर रहा था। आज किसान का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है। परिजनों ने साहूकारों पर प्रताड़ना करने और धमकाने के आरोप लगाए है। पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुटी हैं।
जानकारी के अनुसार, चोपना थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी सुभाष मिस्री ने करीबी गांव के साहूकारों से कर्ज लिया था। बुधवार को साहूकारों ने सुभाष के घर से 46 क्विंटल धान जबरदस्ती अपने साथ ले गए थे। इस दौरान सुभाष लगातार साहूकारों से आधी धान ही ले जाने का कह रहा था लेकिन साहूकार माने नहीं और धान के साथ ही सुभाष को भी अपने साथ ले गए। सुभाष के परिजन जब उसकी तलाश में निकले तो सुभाष का शव गांव के करीब नाले के पास पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों का आरोप है की सुभाष ने साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलने पर किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
साहूकार दे रहे थे धमकी
मृतक किसान के बेटे सुकुमार मिस्त्री ने बताया कि साहूकार घर से 46 क्विंटल धान उठा ले गए साथ मेरे पिता जी को भी उठा ले गए। पिता जी ने उनसे कर्ज लिया था। साहूकार लगातार परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे।