इंदौर। राजस्थान में हुई करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब करणी सेना में आक्रोश है। इंदौर में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करणी सेना ने जमकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इंदौर में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषिराज सिसोदिया ने बताया है राजस्थान में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। हम भाजपा से आग्रह करते हैं कि वह हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही करें।
करणी सेना के पदाधिकारी का कहना है कि अगर सुखदेव को पूर्ण रूप से सम्मान नहीं मिला तो अभी तो राजस्थान बंद है नहीं तो पूरे भारत की अर्थव्यवस्था भी बिगाड़ने की चेतावनी दी गई है। सैकड़ों की संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर जमकर धरना प्रदर्शन किया।
करणी सेना के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया और पूर्ण रूप से ज्ञापन को ऊपर तक पहुंचाने की भी बात कहकर आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हत्याकांड मामले में पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है।