पेशावरः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के मध्य पंजाब मुख्यालय को अदालत के आदेश पर खोले जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने मंगलवार को सील कर दिया। आधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर जारी कार्रवाई के तहत इसे सील किया। पुलिस ने लाहौर विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों के साथ मिलकर लाहौर स्थित PTI के मध्य पंजाब मुख्यालय पर छापा मारा और उसे सील कर दिया।
पुलिस ने वहां मौजूद पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया। पार्टी के पंजाब सचिव (सूचना) शायन बशीर ने कहा, “पुलिस और एलडीए ने PTI के पंजाब कार्यालय को अवैध रूप से सील करके लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है। हम उनके खिलाफ अदालत के फैसले की अवमानना की याचिका दायर करेंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई के समर्थकों के अनुसार उनकी पार्टी को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को आठ फरवरी, 2024 के आम चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू करने की खुली छूट दी गई है। पीटीआई कार्यकर्ता देश में जहां भी कोई राजनीतिक कार्यक्रम करते हैं पुलिस उन पर कार्रवाई करती है। पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को प्रेस वार्ता करने की भी अनुमति नहीं है। पंजाब प्रांत की पुलिस ने बीते कुछ दिनों के दौरान नौ मई की हिंसा के सिलसिले में लगभग 500 पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।