वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पर भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं। इतना ही नहीं, इस खूनी झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को ट्रैक्टर से रौंद दिया।
दो गुटों में झड़प
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के करमोपुर का है। बताया जा रहा है कि रूस्तमपुर ओपी क्षेत्र के कर्मोपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं, इस खूनी झड़प में एक-पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को ट्रैक्टर से रौंद दिया। इस घटना में सभी लोग बुरी तरीके से घायल हो गए, जिन्हें आनन- फानन में इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। पटना के NMCH में सभी का इलाज जारी है। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के मित लाल राय, नदीप राय, विपत राय एवं दूसरे पक्ष के अखिलेश राय, दहाउर राय गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं, दोनों पक्ष की ओर से रुस्तमपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तरफ से लगभग 50 की संख्या में लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला करते हुए दिख रहे हैं। एक पक्ष खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। वहीं लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति ट्रैक्टर चलाते हुए दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाता हुआ भी दिख रहा है।