नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक डॉक्टर से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
यह मामला तब प्रकाश में आया, जब सिटी क्लिनिक की तरफ से भजनपुरा के नॉर्थ घोंडा थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया गया। यह शिकायत नदीम अहमद ने दर्ज कराया था। उसने पुलिस को बताया कि 1 नवंबर को चार शख्स मरीज बनकर उनके क्लिनिक पर आए और पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकी दी। आरोपियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।
पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस की टीम क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाली। इसके बाद कुछ ही घंटों में एक नाबालिग और दो अन्य आरोपी हैदर उर्फ समीर (18) और एक स्थानीय नागरिक को पकड़ लिया। इससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
कबाड़ी डीलर है अपराध का मुख्य साजिशकर्ता
तीन अन्य आरोपियों की पहचान सुभाष मोहल्ला निवासी फैशल पठानी (18), साकिब (19) और मोहम्मद जैम के तौर पर हुई है। पुलिस ने पठानी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया। जैम कबाड़ी का डीलर है और वह डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मुख्य साजिशकर्ता है। दो अन्य आरोपी जो फरार हैं, उनकी पहचान बड़ा साहिल और छोटा साहिल के तौर पर हुई है।