भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम के लिए यह औपचारिकता मात्र होगी। ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच जीतकर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगा। रायपुर में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से मात दी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समायानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को जो चीज अलग बनाती है, वह है इसका आकार। यह भारत के छोटे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों में से एक है। इसी वजह से यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। पिच भी इसमें मदद करती है।
IND vs AUS 5th T20I पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। विकेट काफी हद तक सपाट है, हालांकि यहां कभी-कभी स्पिनरों को मदद मिलते हुए देखा गया है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 265 रहा है। पांचवें टी20 मैच भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार मुकबाले जीते हैं। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 14 बार मुकाबला जीता है।