नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार में एक भवन को खाली करने का नोटिस देने पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को सीबीआई कोर्ट का जज होने का दावा कर फोन पर भवन मालिक को धमकाने का मामला सामने आया है।
मकान मालकिन प्रीति मौर्या का आरोप है कि जज होने का दावा करके व्यक्ति ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। प्रीति ने अधिवक्ता श्याम एस. शर्मा के माध्यम से कब्जेदार महिमा चतुर्वेदी को नोटिस भेजकर भवन खाली करने को कहा है।
भवन खाली करने के बजाय दी जा रही धमकी
प्रीति मौर्या का वसंत विहार सेक्टर-बी स्थित भवन है, जिसे उन्होंने 18 जनवरी 2023 को महिमा चतुर्वेदी को किराये पर दिया था। हालांकि, उन्होंने एग्रीमेंट को पांच सितंबर को टर्मिनेट करते हुए एक महीने में भवन खाली करने को कहा। एक महीने का समय समाप्त होने पर महिमा ने दस दिन की मोहलत मांगी, जिसे प्रीति ने स्वीकार कर लिया। महिमा को भेजे गए कानूनी नोटिस में प्रीति ने आरोप लगाया कि अब भवन खाली करने के बजाए महिमा द्वारा धमकी दिलाई जा रही है।