इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो गया। इस वीडियो में एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा नजर आ रहा है। वीडियो के प्रसारित होते ही डीएमआरसी ने घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
इसकी जांच में पता चला कि घटना 12 नवंबर को कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन पर हुई थी। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी भूरा सिंह के रूप में हुई है। वह अपने बेटे अश्विन के साथ मानेसर के पास कसान गांव में रहते थे।
भूरा सिंह कुछ दिन पहले अपने गांव गए थे। वह 12 नवंबर को लौटे। वह दिल्ली से मेट्रो में चढ़े और कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन पर उतरे। बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन से तेजी से बाहर निकलने की जल्दी में शख्स ने सीढ़ियों या एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो पर पहुंचने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश की।
इसी दौरान मेट्रो ट्रेन आ गई। इससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। जैसे तैसे करके उसे बाहर निकाला गया और एम्स में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।
वीडियो में घटना को छतरपुर मेट्रो स्टेशन का बताया गया। तब डीएमआरसी की तरफ से अधिकारिक बयान दिया गया। डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि यह घटना 12 नवंबर 2023 की है।
एक यात्री कुतुबमीनार स्टेशन पर पटरियों के माध्यम से अनधिकृत तरीके से एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने की कोशिश करते समय फंस गया था। ट्रेन ऑपरेटर ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए। फिर यात्री को स्टेशन कर्मचारियों द्वारा एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था।