दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। दिल्ली की अदालत ने ईडी को 6 दिसंबर तक आप सांसद की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
जांट एजेंसी को कोर्ट का नोटिस
स्पेशल जज एम के नागपाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है। साथ ही जज ने ईडी को आरोपी को एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। बता दें कि पहले मामले की सुनवाई शनिवार को होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
04 अक्टूबर को संजय सिंह की हुई थी गिरफ्तारी
खास बात है कि ED ने AAP सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ।