दुर्ग: मारपीट के बाद आरोपी पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर सेक्टर-10 निवासी सतपाल सिंह सेक्टर-10 मार्केट स्थित टावर पर चढ़ गए। मौके पर सैकड़ों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो माजरे को समझने के प्रयास में लगा रहा, आखिरकार सतपाल नीचे उतर गया और पुलिस ने पार्षद और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर 10 में मोबाइल टावर पर व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर सतपाल सिंह को समझाती रही। सूचना पर सांसद दुर्ग विजय बघेल भी पहुंचे और उन्होंने सतपाल से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सतपाल सिंह कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतार लिए गए।
आपको बता दें कि पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित सतपाल सिंह सेक्टर-10 मार्केट स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। बाद में मौके पर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने उनसे फोन पर बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी किया, तब जाकर सतपाल टावर से उतरे हैं।
आपको बता दे की पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे ने सतपाल से मारपीट की थी।इतना ही नहीं थाने के अंदर भी धौंस दिखाई थी।इस मामले में सतपाल पर भी केस दर्ज किया गया है।इससे आहत सतपाल टावर में चढ़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।गौरतलब हो कि भिलाई नगर में चुनाव के ठीक बाद हुई इस मारपीट के मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सतपाल का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पार्षद और उसके बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किया उसने थाना के अंदर भी दबाव बनाया था।आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे बचा रही है, जिससे नाराज हो वो टावर पर चढ़े और सांसद विजय बघेल के आश्वासन के बाद नीचे उतरे हैं।
	    	
                                
                                
                                





