सुलह: परौर-धीरा-पुढ़बा संपर्क सड़क के अंतर्गत परौर में एक बाइक और स्कूटी में आपसी भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक सामान लेने के लिए दुकान आया था और वह अपनी स्कूटी मोड़ रहा था कि धीरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों युवकों को एम्बुलैंस से प्राथमिक उपचार हेतु नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बाइक सवार की पहचान लबिश ठाकुर पुत्र दिनेश कुमार निवासी पनापर के रूप में हुई है जबकि स्कूटी सवार की पहचान शिवेक पुत्र पवन मेहता निवासी सुलह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भवारना पुलिस के यातायात प्रभारी हैड कांस्टेबल जितेंद्र चौहान ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।