ग्वालियर: क्रिकेट विश्व वर्ल्ड कप मैच के दौरान राहुल गांधी की ओर से भारत की हार को लेकर पीएम मोदी को ‘पनौती’ कहने की टिप्पणी पर जमकर सियासत हो रही है। सीएम शिवराज सिंह, विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जयभान पवैया ने जमकर निशाना साधते हुए पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी को विदेशी मां की मानसिक अविकसित संतान बताया है।
पूर्व मंत्री जयभान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहा, इसे लेकर मैं इतना ही कहूंगा कि एक विदेशी मां की मानसिक तौर से अविकसित संतान से जो उम्मीद की जा सकती है, वही राहुल गांधी बोल रहे हैं। वो जानते हैं पनौती क्या होता है।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि पनौती तो उसी दिन तय हो गई थी भारत के लिए जब राजीव गांधी इटली के एक रेस्त्रां में एक महिला वेटर पर सम्मोहित हो गए थे, तब से जो वो इटली से पनौती लाए, उसे आज तक मेरे देश को झेलना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अहमदाबाद में मैच होने की आलोचना करते हैं, मोदी जी गृह राज्य गुजरात से है इसलिए गुजरात से घृणा करने का कौन सा तर्क है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की शाबाश और पारिवारिक व्यवहार की वजह से ही आज तक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और भारत में गोल्ड मैडल्स की झड़ी लग गई। उन्होंने सलाह दी कि राहुल गांधी के स्क्रिप्ट राइटर को सोनिया गांधी को बदलवा देना चाहिए। क्योंकि इस तरह के शब्दावली देश माफ नहीं करेगा।