उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में प्राइवेट स्कूल के एक छात्र के साथ प्रिंसिपल ने मारपीट की है। कक्षा दसवीं का छात्र गो ग्रीन स्कूल की बस से घर जा रहा था। इस दौरान किसी अन्य बच्चे ने बस में पटाखा फोड़ दिया। इस बात पर प्रिंसिपल को गुस्सा आया और प्रिंसिपल ने छात्र के साथ पिटाई कर दी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश से बस चालक सुभाष ने यह शिकायत की थी कि बस में छात्र ने पटाखा फोड़ा है जिस पर प्रिंसिपल बस में पहुंचे और डंडे से छात्र को पीटना शुरू किया। छात्र चीखता रहा लेकिन प्रिंसिपल ने जमकर छात्र के साथ पिटाई की घायल छात्र घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई इसके बाद परिजन उसे लेकर चिंतामण थाने पहुंचे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रिंसिपल को भी थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ पुलिस ने छात्र को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल बच्चे का उपचार चल रहा है घटना चिंतामण थाना क्षेत्र की है।