ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 19 साल की दिनदहाड़े किडनैपिंग की घटना की देशभर चर्चा हो रही है। घटना का एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती को दो नकाबपोश युवक बाइक पर जबरदस्ती उठाकर ले गए। लेकिन किडनैपिंग के इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। छात्रा ने अपने किडनैप की साजिश खुद ही रची थी। पुलिस ने चंद घंटों में ही किडनैप हुई छात्रा और मुख्यारोपी को गुना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा नकाबपोश आरोपी जो मुख्यारोपी का दोस्त है उसे भी पुलिस ने लहार से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने अपना किडनैपिंग खुद करवाई। वह आरोपी लड़के से प्यार करती है। छात्रा और आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं और आपस में दोनों की गहरी दोस्ती भी है। ऐसे में उन्होंने अपनी मर्जी से इस किडनैप की साजिश रची थी। ताकि बेरोक-टोक वे साथ रहे सके। लेकिन दिनदहाड़े हुए इस किडनैप कांड ने पुलिस की नींद उड़ा दी। नतीजा यह निकला कि घटना के चंद घंटों में मामले का खुलासा हो गया।
सोमवार सुबह सवेरे झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबदनी नाका चौराहे पर बने पेट्रोल पंप पर भिंड की बस से उतरते ही उसके परिजनों के सामने दो नकाबपोशों ने बाइक से छात्रा का किडनैप कर लिया था। परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी खंगाला और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बाइक सवार नकाबपोश रोहित कुशवाह और छात्रा एक दूसरे को जानते हैं और दोनों भिंड जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं। साथ ही पता चला कि वारदात वाले दिन आरोपी युवक रोहित कुशवाह बस में ही बैठकर छात्रा के साथ ग्वालियर आया था। लेकिन बस स्टैंड पर पहुंचते ही छात्रा ने अपने साथ चाचा, चाची और अन्य बच्चे होने का हवाला दिया और उसके साथ जाने को मना कर दिया। ऐसे में वह हाथ पकड़ कर जबरदस्ती उसे बाइक पर अपने एक अन्य साथी राघवेंद्र पाल की मदद से बैठाकर ले गया। माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने जब युवकों के भागने वाले रूट पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो इसमें युवती बाइक पर एक तरफ दोनों पैर डालकर बैठी हुई दिखी, पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए गुना बस स्टैंड तक पहुंच गई और यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि सोमवार दिनदहाड़े झांसी रोड थाना से कुछ दूरी पर चौराहे पर 19 साल की छात्रा का फिल्मी स्टाइल में किडनैप हो गया था। पुलिस शुरू से ही मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी।