करनाल : करनाल में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। अब एक और हादसा हो गया। यहां बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हथलाना गांव के रहने वाले थे।
ड्यूटी पर जा रहे थे दोनों
दरअसल करनाल से निसिंग जाने वाली सड़क सिंगल रोड की है, यहां पर कई फैक्ट्रियां और राइस मिल हैं। सड़क के दोनों तरफ ट्रक खड़े हो जाते हैं, जिससे आने जाने वाले वाहनों के लिए जगह कम हो जाती है और कई हादसे हो जाते हैं। यह हादसा गांव बुड़नपुर के पास हुआ जिसमें बलविंद्र और केअर सिंह की मौत हो जाती है। दोनों बाइक पर सवार होकर निसिंग ड्यूटी पर जा रहे थे तभी हादसा हो गया। वहीं ट्रक चालक मौके से गया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है।