जींद : बीती देर शाम जिला प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति रोहतक रोड बाइपास पर जिला जेल के पीछे बने ओवरब्रिज पर करीब 80 फीट ऊपर पोल पर चढ़ गया। ये नजारा देख रास्ते से गुजर रहे आने-जाने वाले लोग वहीं रुक गए और सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस, सिविल लाइन थान पुलिस, रोहतक रोड चौकी, रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और उसको उतारने का प्रयास करने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम बिंद्र है और वो कृष्णा कॉलोनी का रहने वाला है। वो शहर में ही ऑटो चलाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि जब शख्स ऊपर चढ़ा तो वो शराब के नशे में था। हालांकि पुलिस के साथ-साथ लोगों ने भी उसे उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन उसने सभी की बातों को अनसुना कर दिया। पुलिस के अधिकारियों ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो अनसुना करते हुए वो धूम्रपान करने लगा। शख्स को उतारने के लिए प्रशासन ने काफी मशक्कत की।
बताया जा रहा है कि शख्स मानसिक रूप से परेशान था। सूचना मिलने के बाद युवक का परिवार भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि काफी देर के बाद हाइड्रा बुलाकर व्यक्ति को पुलिस ने ब्रिज से नीचे उतारा। हालांकि उसने ये कदम क्यों उठाया अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।