नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नागर एरिया में एक पिता ने खौफनाक कदम उठाया है। 35 वर्षीय पिता ने अपने दो मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें छोटे बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बच्चों पर धारदार हथियार से हमला
बच्चों पर हमला के बाद उसने भी आत्महत्या का प्रयास किया। बड़े बच्चे और पिता अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि जेजे कॉलोनी निवासी राकेश ने पत्नी से विवाद के बाद अपने दो मासूम बच्चों (02 साल और 05 साल) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राकेश बेरोजगार और शराबी है।
पत्नी से हो गया था विवाद
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम राकेश का अपनी पत्नी से विवाद हो गया और उसने खुद को दोनों बेटों के साथ एक कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद उसने बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया और बाद में आत्महत्या का प्रयास किया।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
पुलिस के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे घटना की सूचना मिलने के बाद भारत नगर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। घायलों को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।