उज्जैन : खाराकुआं थाना क्षेत्र के पटनी बाजार में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात हो गई। बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण और 6.5 लाख रुपए की नगदी चुरा ली। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
दुकान मालिक शाम करीब 8 बजे दुकान बंद कर नानाखेड़ा स्थित अपने नए घर पर चले गए थे। सुबह पड़ोसियों का फोन आया पता चला कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। यहां दुकान और घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। पलंग पेटी खुली हुई थी। इसमें रखे हुए 6.5 लाख रुपए चोरी हो गए। दुकान में रखे आभूषण और अन्य सामान साफ कर दिया। दुकान में 250 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे।