बिहार: झारखंड के धनबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां धनबाद से बिहारशरीफ जा रही बुंदेला बस में भीषण डकैती हुई। हथियार के बल पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
दरअसल, धनबाद से जैसे ही नवादा शहर में बस घुसी ठीक गया रोड स्थित साईं मंदिर के समीप बुंदेला बस में दर्जन भर के करीब हथियार से लैस नकाबपोश अपराधी चढ़ गए। बस में घुसते ही अपराधियों ने सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और बस में बैठे सभी यात्रियों से एक-एक कर जबरन उनसे मोबाइल, बैग, पैसे एवं सोने-चांदी के गहने लूटने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के कान से जबरन चेन काट ली।
घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से खुरि नदी की तरफ भाग निकले। वहीं, घटना के बाद बस के यात्रियों ने बुंदेलखंड थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं बस के यात्रियों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। ये भी आरोप है कि थाने में पुलिस ने सहयोग नहीं किया। फिलहाल यात्रियों ने थाने में अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।