मध्यप्रदेश के बड़वाह नर्मदा पुल से बाइक पर सवार पीछे बैठे इंदौर निवासी व्यक्ति ने ओंकारेश्वर दर्शन कर इंदौर जाने के दौरान नर्मदा पुल पर बाइक चालक अपने भतीजे लखन से सिक्का डालने के बहाने बाइक रुकवाकर उसे धक्का देकर नीचे पानी में छलांग लगा दी।जिसे कुछ राहगीरों ने पानी में करीब 2 से 3 मिनट तक डूबते हुए भी देखा।
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नर्मदा घाट पर स्थित नाविक गोताखोर नाव लेकर बचाने के प्रयास से भी गए। लेकिन नर्मदा में पानी ज्यादा होने व बहाव तेज होने की वजह से व्यक्ति नही मिल पाया। सूचना मिलते ही 100 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची और डूबे व्यक्ति की तलाश कर रही है। भतीजे लखन ने बताया कि अंकल को एक मर्डर केश में आजीवन कारावास की सजा हो गई थी वह अभी पैरोल पर आए थे जिन्हे आज ही पेश होना था। लेकिन उन्होंने यह कदम कैसे उठा लिया समझ में नहीं आ रहा है।