रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मार कर भाग रहे तीनों हत्यारों को गुस्साए ग्रामीणों ने धर दबोच लिया और पीट-पीटकर 2 अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि तीसरा अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हत्या करके भाग रहे बदमाशों को लोगों ने दबोचा,
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी गांव के समीप का है। मृतक की पहचान सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के शिवबहार पंचायत के नीमा गांव निवासी विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मृतक विजेंद्र सिंह पूर्व में शिवबहार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि विजेंद्र सिंह को आज सुबह 10 बजे के आसपास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी गोली मारकर भाग रहे थे। इसी दौरान गोसलडीह के समीप रुक कर तीनों अपराधी फायरिंग करने लगे, जिसमें एक युवक को भी गोली लग गई। वहीं, इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भाग रहे तीनों अपराधियों को धर दबोच लिया और पीट-पीटकर दो अपराधियों को मौत के घाट उतार दिया।
इलाके में दहशत का माहौल
वहीं, बाइक सवार तीसरा अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सूर्यपुरा थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। वही इस मामले को लेकर रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि विजेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं। फिलहाल रोहतास एसपी विनीत कुमार मॉब लिंचिंग में 2 अपराधियों की मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।